डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
हत्या के प्रयास का आरोपी पिस्टल सहित, पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा गिरफ्तार
इंदौर- 26 जून 2019
पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रअंतर्गत दिनांक 28.05.19 को फरियादी अनिल पिता माधव सोलंकी उम्र 30 साल निवासी सुदामा नगर झोपड पट्टी को थाना क्षेत्र का आदतन अपराधी अजय पिता राज ठाकुर नि . सुदामा नगर झोपड पट्टी इन्दौर ने अपने साथी हेमन्त आदि के साथ मिलकर अनिल के चेहरे पर तलवार मारकर हत्या करने का प्रयास कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिस पर थाने मे अपराध क्रमांक 244/19 धारा 307,323,294,506,34 भादवि का पंजीबध्द कर प्रकरण की विवेचना की जा रही थी तथा घायल अनिल को तत्काल एम वॉय एच भर्ती कराया गया था । इस प्रकरण एक अन्य नाबालिक आरोपी को पुलिस द्वारा तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था किन्तु अजय ठाकुर घटना घटित करने के बाद फरार हो गया था, जिसकी तलाश करने के लिए पुलिस टीम धार , खरगौन , बडवानी में भी भेजी गयी थी किन्तु अजय ठाकुर को पकडने में सफलता नही मिल रही थी । श्री मान एस .एस. पी . महोदय तथा एस. पी.महोदय पश्चिम व्दारा इसे तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे । निर्देशों निर्देशों के पालन में पुलिस टीम द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे थे। इस दौरान आज दिनांक 26.06.19 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अजय ठाकुर कोई अपराध करने की नीयत से सुदामा नगर इन्दौर पर घूम रहा है जो 3 पुलिस पार्टिया बनाकर घेरा बंदी कर अजय ठाकुर को मय एक 32 बोर के पिस्टल तथा जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार कर लिया गया । प्रकरण मे आरोपी से हत्या के प्रयास में प्रयुक्त तलवार तथा बुलेट मोटर साइकिल भी जप्त कर ली गयी है ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सतीश व्दिवेदी व उनकी टीम के उनि.प्रेमसिंह , पीएसआई विशाल नागवे , सउनि राजेन्द्र कुमार , प्रआर ब्रजभूषण , प्रआर. मंगल सिंह , आर. सुनील , आर सुरेन्द्र , आर जागेश , आर. विनय ,आर .शशांक (थाना द्वारिकापुरी), आर. तनमय (थाना द्वारिकापुरी), की महत्वपूर्णा भूमिका रही ।