*हनुमान जयंती पर राजाधिराज वीर अलीजा हनुमान का होगा स्वर्ण अभूषणों से श्रृंगार*
*फेसबुक पर लाईव दर्शन के साथ महाआरती भी घर बैठे देख सकेंगे अलीजा के भक्त*
*कोरोना संक्रमण के चलते पुजारी और भक्त मंडल सोशल डिस्टेंसिंग रख मंदिर परिसर में ही करेंगे सुंदरकांड का पाठ, अलीजा सरकार कोरोना पाजिटिव मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की करेंगे प्रार्थना*
*बाबा यादव*
इन्दौर 7 अप्रैल। शहर में फैले कोरोना संक्रमण के चलते वीर बगीची में इस वर्ष हनुमान जयंती सादगी पूर्ण तरीके से मनाई जाएगी। भक्त मंडल ने मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ न लगे इसके लिए फेसबुक पर लाईव दर्शन एवं महाआरती की व्यवस्था की है। जिससे अलीजा के भक्त घर बैठे ही फेसबुक के माध्यम से अलीजा सरकार के दर्शन व महाआरती देख सकेंगे। भक्त मंडल द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग रख मंदिर परिसर में ही हनुमान जयंती पर सुंदरकांड पाठ भी किया जाएगा। वहीं हनुमान जयंती पर भक्त मंडल द्वारा अलीजा सरकार से देश व शहर में आई इस महामारी के संकट को दूर करने की प्रार्थना भी की जाएगी। हनुमान जयंती पर पुजारी एवं बाल ब्रह्मचारी पवनान्दजी महाराज ही आरती करेंगे एवं मंदिर परिसर में भक्तों एवं अन्य साधु-संतों के लिए प्रवेश निषेध रहेगा।
वीर अलीजा सरकार भक्त मंडल ने बताया कि बुधवार 8 अप्रैल को पंचकुईया रोड़ स्थित वीर बगीची में राजाधिराज वीर अलीजा हनुमान का स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार किया जाएगा साथ ही वीर बगीची में जयंती महोत्सव के तहत सोशल डिस्टेंसिंग रख संगीतमय सुंदरकांड का पाठ भी भक्तों द्वारा किया जाएगा। श्रीश्री 1008 श्री बाल ब्रह्मचारी प्रभुवानन्दजी सद्गुरू महाराज के शिष्य बाल ब्रह्मचारी पवनान्दजी महाराज एवं मंदिर के पुजारी द्वारा अलीजा सरकार के आरती भी की जाएगी। कोरोना वायरस के चलते मंदिर परिसर में भक्तों एवं अन्य साधु-संतों का प्रवेश निषेध रहेगा। इस बार अलीजा सरकार के भक्त फेसबुक पर लाईव दर्शन के साथ महाआरती भी घर बैठे देख सकेंगे, इसके लिए भक्त मंडल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हनुमान जयंती के तहत वीर अलीजा हनुमान का प्रात: 4 बजे दूध, दही एवं चरणामृत से अभिषेक कर स्वर्ण आभूषण एवं फूलों से आकर्षक श्रृंगार भी किया जाएगा। वहीं इसेक पश्चात सुबह 6 बजे महाआरती की जाएगी। जो फेसबुक लाईव के माध्यम से भक्त अपने घरों में ही देख सकेंगे। वहीं इसके पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग रख भक्त मंडल द्वारा सुबह से शाम तक सुंदरकांड पाठ एवं भजनों की प्रस्तुति भी देंगे।
भवदीय
(भक्तगण)
वीर अलीजा सरकार
पंचकुईया रोड़ इन्दौर