Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / हरसौला गांव में केंसर के 25 मरीज मिलने से हड़कंप प्रशासन चलाएंगा नशामुक्त गांव अभियान,देंगे पुरूस्कार

हरसौला गांव में केंसर के 25 मरीज मिलने से हड़कंप प्रशासन चलाएंगा नशामुक्त गांव अभियान,देंगे पुरूस्कार

Spread the love

*इंदौर:-संजय यादव बाबा*
जिले के 9 हजार आबादी वाले हरसौला गांव में केंसर के 25 मरीजों के मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। केंसर फाउडेशन के सर्वे में केंसर के मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन ने अपने स्तर पर सर्वे दलों का गठन किया है और पूरे गांव में घर घर जाकर तीन प्रकार के केंसर की जानकारी एकत्र करेंगे। इधर प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिस तरह से गांवों को शौच मुक्त कराया गया है उसी तरह से गांवों को नशा मुक्त कराने का अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में जो भी गांव पूर्णत: नशा मुक्त हो जाएगा उसे 1 लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।
महू मार्ग पर स्थित हरसोला की आबादी करीब 9 हजार है। इतनी कम आबादी वाले गांव में एक साथ कैंसर के 25 मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है।  इंदौर कैंसर फाउंडेशन के सर्वे में ये खुलासा हुआ कि इस छोटे से गाँव में 25 कैंसर पीड़ित हैं, जो जनसंख्या घनत्व से बहुत ज्यादा है। इस जानकारी के मिलने के बाद संभाग आयुक्त राघवेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं  बाल विकास विभाग के साथ ही अन्य विभागों की तत्काल बैठक बुलाकर सर्वे कराने के निर्देश दिए थे। इधर जिला प्रशासन ने इस मामले को और गम्भीरता से लेते हुए प्रशासनिक स्तर पर जांच दलों का गठन किया है जो अपनी रिपोर्ट 30 जुलाई तक आ जाएगी।
*दल इन तीन प्रकार की करेंगा जांच*
जिला पंचायत सीईओ नेहा मीणा ने बताया कि प्रशासन ने जो दल गठित किया है उसमें आशा कार्यकर्ता ओर स्वास्थ्य विभाग की घर घर जाकर यह पता लगाएंगी कि किस घर में कितने सदस्य है और वे किस प्रकार का नशा करते है।  इसके साथ ही एक फार्मेट तैयार किया गया है जिसमें केंसर को लेकर जानकारी भरी जाएगाी। दल के कर्मचारी पुरूषों से पूछेंगे कि वे किस प्रकार का नशा करते है, मुंह पूरा खुलता है या नहीं, महिलाओं से आशा कार्यकर्ता पता करेंगी कि उन्हे किसी भी प्रकार की गठान तो नहीं है क्या उन्हे किसी प्रकार का गठानों में दर्द या परेशानी तो नहीं है। सांस लेने में तकलीफ आदि की भी जानकारी एकत्र की जाएगी।जिन तीन प्रकार के केसंरा की जानकारी ली जा रही  है उसमें ओरल यानि मुंह-गले का केंसर, पेनक्रियास केसंर ओर चेस्ट का केंसर आदि का पता लगाया जा रहा है।
*आलू उत्पादन के लिए महसूर  है हरसौला*
जिले का हरसोला गांव आलू उत्पादन के लिए जाना जाता है और  लगभग 900 परिवार रहते हैं, सर्वे टीम 20 दिनों में सर्वे पूरा कर इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को देगी। इंदौर कैंसर फाउंडेशन के जुटाए गए आंकड़ो के बाद हरसोला में कैंसर के मरीजों की संख्या असामान्य रुप से ज्यादा मिली थी। पिछले पांच साल में 25 कैंसर के जो मरीज सामने आए उनमें से 15 मरीजों की मौत हो गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा की माने तो गांव में सर्वे का काम जारी है और कोशिश की जा रही है इस खतरनाक बीमारी के चपेट में लोग कैसे आ रहे इस बात का पता लगाया जा सके।
*नशा मुक्त गांव बनाने का अभियान*
प्रशासन ने केंसर के मरीजों के सामने आने के बाद अब जिले के गांवों को नशा मुक्त करने का अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में यह देंखेगे कि जिस भी गांव में एक भी व्यक्ति पान, गुटखा,बीडी-सिगरेट, या अन्य किसी भी प्रकार का कोई नशा नहीं करता है तो उस गांव को सामाजिक न्याय विभाग की ओर से एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। प्रशासन ने जिस तरह से शौच मुक्त गांव अभियान चलाया था यह अभियान उर्सी तर्ज पर चलेंगा।
*नेहा मीणा , सीईओ , जिला पंचायत*

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *