*इंदौर:-बाबा यादव*
शहर के श्रमिक क्षेत्र के घनी बस्ती के वार्डो में हर घर नल -हर घर पानी की योजना को अब मूर्तरूप मिलने जा रहा है। क्षेत्र दो के वार्ड क्रमांक 26 में घनी बस्ती होने के कारण जनसंख्या का घनत्व ज्यादा है । इसलिए इस बार्ड में विकास के साथ मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने में समस्या आती है। इन्हीं समस्याओं में एक पानी की समस्या भी थी जिसके लिए क्षेत्र में 20 लाख लीटर की टंकी का निर्माण करवाया जा रहा है जहां से हर घर नल और हर घर पानी की उपलब्धता होगी।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो का वार्ड क्रमांक 26 हमेशा विकास के लिए उपेक्षित रहता था। लेकिन वार्ड को विकसित करने के दिशा में जो कार्य शुरू किया गया था वह अब दिखने लगा है। इस क्षेत्र में खाली पड़ी सरकारी जमीन का उपयोग करने के लिए नगर निगम के माध्यम से एक बडी पानी की टंकी बनवाई जा रही है। इस टंकी के निर्माण से पूरे वार्ड के अलावा अन्य वार्डो में भी पानी की आपूर्ति की जाएगी। टंकी का निर्माण कार्य 25 मई से शुरू कर दिया गया है जिसके लिए खुदाई कर जमीनी फाउडेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है।
कुलकर्णी का भटटा पर बनने वाली पानी की टंकी का 3.20 मीटर जमीन के नीचे से निर्माण कार्य शुरू किया है। जमीन फाउडेशन को पूरा करने के बाद 24 मीटर तक करीब 100 पिल्लर को उठाया जाएगा, इसके बाद टंकी निर्माण की छत भरकर उसे अंतिम रूप दिया जाएगा। 20 लाख लीटर क्षमता की बनने वाली टंकी का 28 मीटर से बडी होगी। इस टंकी की लागत 1 करोड़ 90 लाख रुपए रहेगी। टंकी के निर्माण का ठेका रामकी इन्फ्रास्ट्रक्चर हैदराबाद को दिया गया है जो भेरूनाथ कन्स्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से यह कार्य करवा रही है।
*हर घर नल-हर घर जल का सपना होगा पूरा*
वार्ड क्रमांक 26 के सर्म्पूण विकास की मंश से कार्य किया जा रहा है । यह क्षेत्र सघन बस्ती वाला है जहां पानी के टेंकर गलियोंं में नहीं जा सकते थे इसलिए यहां पर पानी की टंकी का निर्माण कर पाइप लाइन को हर गली में बिछाई जाएगी ताकि किसी को पानी के लिए भटकना नहीं पडेÞ। यह बस्ती मजदूर वर्ग की है जिन्हे दिनभर अपने काम की तलाश होती है ऐसे में वे पानी के लिए नहीं तरसे ऐसा प्रबंध किया जा रहा है। पार्षद निर्वाचित होने के समय यह सपना था कि हर घर नल और हर घर पानी पहुंचे जो इस साल में पूरा हो जाएगा।
*जीतू यादव, भाजपा नेता व पार्षद प्रतिनिधि*
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …