*हिन्दी आंदोलन को मिला वाचिक परंपरा के दिग्गजों का साथ*
*डॉ.अर्पण जैन*
इंदौर । हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के उद्देश्य से कार्यरत मातृभाषा उन्नयन संस्थान व हिन्दी ग्राम को वाचिक परंपरा के दिग्गज डॉ. कुँवर बैचैन, डॉ. विष्णु सक्सेना, शबीना अदीब,डॉ पॉपुलर मेरठी, डॉ. शारिक कैफ़ी का साथ व स्नेह मिला।
स्टेट प्रेस क्लब द्वारा आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में भाग लेने आए कवि एवं शायरों से मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिखा जैन, हिंदी योद्धा आरती जोशी, हिमांशु भावसार व जलज व्यास आदि ने भेंट की तथा उन्हें आंदोलन के बारे में सविस्तार बताया। इसी के बाद सभी कवि एवं शायरों ने आंदोलन की प्रशंसा करते हुए इसे राष्ट्र की अनिवार्य आवश्यकता भी बताया।