*इंदौर:-बाबा यादव*
पलासिया क्षेत्र में 13 जुलाई को दिन में 12.30 से 2 बजे के बीच अनिल लड्डा के चंद्रलोक कालोनी स्थित घर में झाडू-पौंछा करने वाला नौकर धर्मेश (परिवर्तित नाम) दो सोने की चूडियां (कीमत लगभग साढ़े 4 लाख रुपए) और नकद 80 हज़ार रूपए चुराकर ले गया था।
फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। फरियादी ने उक्त नौकर को रखते समय न तो आईडी लिया था न उसका घर देखा गया था। इसलिए यह केस पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था। पुलिस टीम को बमुश्किल आरोपी के चाचा के लड़के लीलाधर का पता चला, जो कंचन बाग निर्माणधीन मकान के बेसमेन्ट के कमरे मे रहता है और वहीं काम करता है। इस जानकारी के आधार पर टीम द्वारा उसकी तलाश कर उससे संदेही धर्मेश (परिवर्तित नाम) के बारे मे पूछताछ किया। उसने पुलिस को बताया कि धर्मेश उसके काका का लड़का है, जो उसके कमरे पर रूका था। पुलिस टीम ने आरोपी धर्मेश निवासी ग्राम जताड़ा, जिला उदयपुर की तलाशकर उसे पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से हीरे जड़ित सोने की दो चूडिया एवं नकद 44,500 रूपए जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …