डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी , इंदौर )
श्री अमरेंद्र चौहान एएसपी क्राइम ब्रांच इंदौर ने बताया कि थाना विजय नगर एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.मुखबीर से प्राप्त सुचना के अनुसार बताये हुलिये के व्यक्ति व वाहन की तलाश कर घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकडकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आयुष उर्फ आकाश पिता प्रदीप जैन उम्र 22 वर्ष निवासी-301 विष्णुसुदामा अपार्टमेन्ट विष्णुपुरी, इन्दौर का होना बताया ।
उक्त संदिग्ध व्यक्ति से वाहन से संबंधित दस्तावेजों को दिखाने हेतु कहा गया तो आरोपी ने मोटर साईकिल का रजिस्ट्रेशन कार्ड दिखाया जिसमें मोटर साईकिल क्रमांक व रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित क्रमांक MP09QJ6455 एक जैसा पाया गया, परन्तु जब मोटर साईकिल पर अंकित चेसिस/ईंजन क्रमांक से वाहन की जानकारी निकाली गयी तो मोटर साईकिल क्रमांक गलत पाया गया, जिसका वास्तविक नम्बर-MP09QF8810 होना पाया गया, जिसके बाद आरोपी ने कडी पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उसने मोटर साईकिल चुराने के बाद उसे बेचने के लिये किसी दूसरी टी.वी.एस. अपाचे का नम्बर लगाकर व रजिस्ट्रेशन कार्ड की फोटो कॉपी कराकर बेचने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड लिया ।
उक्त आरोपी ने पूछताछ पर यह भी बताया कि वह कक्षा 12 वी तक पढा हुआ है । आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी थाना भंवरकुआं में अपहरण व हत्या के प्रयास के पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध हुए है ।