डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर में नशा मुक्ति सप्ताह का आरम्भ करते हुए इंदौर नारकोटिक्स विंग द्वारा रैली निकाली गई रैली में नगर सुरक्षा समिति एवं आम जनता ने भी भाग लिया , नारकोटिक्स पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया .
श्री सोनी ने बताया की 20 जून को शुरू से शुरू हो रहे नशा मुक्ति सप्ताह के शुभारम्भ में आज रैली का आयोजन किया गया किया है , यह रैली इंदौर के परदेशीपुरा चौराहे से शुरू होकर मजदुर चौक में समाप्त हुई .
नशामुक्ति के लिये प्रेरित करने वाली इस रैली में थाना प्रभारी नारकोटिक्स श्री अशोक श्रीवास्तव, उनि आरती कटियार, उनि सीमा मिमरोट, सउनि राजेंद्र ठाकुर, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, जिला प्रवक्ता श्री अमरजीत सिंह सूदन, एसपी संयोजक श्री जुगल किशोर गुर्जर, श्री संतोष सिंह यादव, श्री नवीन मास्टर, श्री बालकृष्ण काबरा, श्री सजंय शर्मा, श्री दीपक श्रीवास्तव, श्री विजय गुर्जर, श्री रवि भाटिया, श्री मुजफ्फर खान, भागवति शर्मा, मीरा दुबे व पदाधिकारीगण सहित 450-500 नगर सुरक्षा समिति व आम जनता ने भी भाग लिया ।