Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / धार / *अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय “मॉडर्न ट्रेंड्स इन फिजिक्स और बायो-फोटानिक्स” पर आयोजित की गई। कार्यक्रम इंटरनल क्वालिटी एसुरांस सैल और इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स के सहयोग से संपन्न हुआ*

*अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय “मॉडर्न ट्रेंड्स इन फिजिक्स और बायो-फोटानिक्स” पर आयोजित की गई। कार्यक्रम इंटरनल क्वालिटी एसुरांस सैल और इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स के सहयोग से संपन्न हुआ*

Spread the love

 

*बाबा-9926010420*

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय “मॉडर्न ट्रेंड्स इन फिजिक्स और बायो-फोटानिक्स” पर आयोजित की गई। कार्यक्रम इंटरनल क्वालिटी एसुरांस सैल और इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स के सहयोग से संपन्न हुआ।
शासकीय महाविद्यालय मनावर में विषय “मॉडर्न ट्रेंड्स इन फिजिक्स और बायो-फोटानिक्स” पर दिनांक जून 6 से 10, 2020 के समय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश से वैज्ञानिक, प्रोफेसर और रेडियोलॉजिकल ऑफिसर ने अपना व्याखान दिया। कार्यक्रम में प्रथम व्याख्यान डॉ. जे. टी. एंड्रयूज, प्रोफ़ेसर, एसजीएसआईटीस, इंदौर द्वारा दिया गया जिसमे उन्होंने ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी युक्ति को शरीर में लाइट की मदद से शुगर की मात्रा, एग्रीकल्चर में जैसे फ्रूट टेस्टिंग के लिए उपयोगी बताया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन डॉ. सौरभ कुमार पांडे, असिस्टेंट प्रोफेसर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना ने ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिकस का देनिक जीवन में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक गड़ेजेट को मिनिमाइज करने में उपयोगी बताया साथ ही साथ सोलर सैल के कार्य प्रणाली को भी समझाया। कार्यक्रम के तीसरे दिन डॉ. जलज जैन, पोस्टडोक रिसर्च एसोसिएट, संटिगो चिले से व्याख्यान दिया जिसमे मुख्य अतिथि प्रो. लियोपोलदो सोतो की मोजुदगी में प्लास्मा फोकस आधारित डिवाइस को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में उपयोग बताया। कार्यक्रम के चोथे दिन डॉ. कमल राज धाकल ने एलरगण आई केयर, कैलिफोर्निया से व्याख्यान दिया जिसमे उन्हें  ऑप्टोजेनेटिकस की मदद से ब्लाइंड पर्सन में विजन स्टोर करने में उपयोगी बताया। साथ ही इंसान की कलर सेंस करने की लिमिट के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंतिम दिन डॉ. सी सेंथमिल सेलवन ने रेडियोलॉजी विषय पर व्याख्यान दिया और कैंसर की जांच करने में आने वाली विभिन्न प्रकार के उपकरण जैसे लिनाक, सीटी स्कैन , एमआरआई आदि कई प्रकार की मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम ज़ूम प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया गया था जिसमे प्रतिदिन 100 से 125 पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आइएपीटी के प्रेसिडेंट डॉ. बीडी श्रीवास्तव, शासकीय पीजी कॉलेज, धार और डॉ. पीके दुबे, गुजराती साइंस कॉलेज इंदौर से मौजूद रहे। महाविद्यालय से कार्यक्रम के संरक्षक और प्रिंसिपल डॉ. आर.सी. पांटेल, संयोजक डॉ. जितेन्द्र सोलंकी, सहायक प्राध्यापक, भौतिक शास्त्र, और समन्वयक  प्रो. आई एस सस्तिया आइक्यूएसी हेड और डॉ. अनीता शर्मा भौतिक शास्त्र से थे। डॉ. के एस वास्केल,  प्रो जी एस वास्केल, प्रो ए के बघेल, प्रो सुनील राठौर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्वागत और आभार व्यक्त करने में निम्न कमेटी मेंबर्स का सहयोग रहा जैसे डॉ नूतन राजपूत प्रो. और हेड, बॉटनी विभाग, डॉ प्रगति जैन हेड गणित विभाग, डॉ पूजा शर्मा जूलॉजी विभाग, प्रो. विष्णु बर्मन अंग्रेजी विभाग, प्रो. ममता भयाल, प्रो. ऋतु मथुरिया, डॉ अंकिता सोनी और प्रो. प्रीतिका पाटीदार जूलॉजी  विभाग।  टेक्निकल सपोर्ट प्रो. ओ पी मारू, प्रो आर बालेश्वर, कंप्यूटर विभाग, श्री विपिन कुशवाह और श्री ब्लामसिंह निंगवाल से प्राप्त हुआ। कार्यक्रम सभी कमेटी मेंबर्स के सहयोग से सफल हो पाया।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *