इंदौर:-
अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद मालवा प्रांत के युवा अधिवक्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस युवा पखवाड़े को बनाते हुए युवा अधिवक्ता दिवस के रूप में ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन कियाl
जिसका सजीव प्रसारण यूट्यूब चैनल पर किया गया व संपूर्ण मध्यप्रदेश एवं देश के अधिवक्ताओं द्वारा इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई ।
आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता म प्र भोज ओपन विश्वविद्यालय के रिजनल डैरेक्टर, RGPV के कार्य परिषद सदस्य श्री डॉक्टर सचिन जी शर्मा जिन्होंने स्वामी जी के जीवन चरित्र पर अपना उद्बोधन दिया तथा आज का जो विषय ” स्वामी विवेकानंद जी के तर्क एवं कानून व्यवस्था में उनका महत्व” पर उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वामी जी के कई तर्क एवं उनके द्वारा किस प्रकार अच्छे चरित्र का निर्माण किया जा सकता है तथा कानून व्यवस्था में उनको किस प्रकार युवा अधिवक्ता अपने उपयोग में ला सकते हैं पर संबोधित किया।
कार्यक्रम के संयोजक मालवा प्रांत के युवा प्रभारी आशुतोष शर्मा जी द्वारा बताया गया है कि अधिवक्ता परिषद ने देश भर में आर्थिक सामाजिक और समसामयिक विषय को लिया गया है युवा दिवस पर युवा अधिवक्तों को कोरोना महामारी के समय किस प्रकार मोटीवेट और प्रेरित किया जा सके।
इस हेतु अधिवक्ता परिषद के मालवा प्रांत ने योजना अनुसार युवा अधिवक्ताओं से संपर्क कर स्वामी जी के विचारों से परिचय करवाया तथा न्याय मम धर्म: के मंत्र को किस प्रकार हमारे व्यवसायिक जीवन में लागू करना है इससे हमारे समाज को क्या दे सकते हैं इसके बारे में बताया ।
स्वागत भाषण प्रांत महामंत्री श्री विक्रम जी दुबे द्वारा दिया गया कार्यक्रम मे उपाध्यक्ष विजय जी द्वारा दीप प्रज्वालीत किया गया तथा सभी देश प्रदेश के अधिवक्ताओं का आभार युवा अधिवक्ता वर्षा शर्मा जी द्वारा किया गया।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद मालवा प्रांत के युवा अधिवक्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के उपलक्ष में युवा अधिवक्ता दिवस के रूप में ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …