डीएनयु टाईम्स (जीतू पटेल)
इंदौर अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के चुनाव 22 मार्च को होने वाले हैं
इसमें महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए बिरधी चन्द शर्मा चुनावी मैदान में है
जिन्हें पूरे देश में समाज के लोगों का समर्थन मिल रहा है
बुधवार को ये इंदौर पहुंचे तो समाज के गगन शर्मा अशोक शर्मा मयंक शर्मा सहित समाज जनों ने शानदार स्वागत किया
देशभर में 81 हजार 500 सौ मतदाता 22 मार्च को अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए मतदान करेंगे
इसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बिरधीचन्द शर्मा अपनी टीम के साथ इंदौरी मतदाताओं से मेलमिलाप करने के लिए पहुंचे
इंदौर के पदाधिकारी गगन शर्मा अशोक शर्मा जिंसी और मयंक शर्मा ने बाहर से आए समाज के प्रत्याशियों का शानदार स्वागत किया
इंदौरी पदाधिकारियों और समाज जनों का समर्थन मिलने से बिरधी शर्मा की जीत निश्चित मानी जा रही है
बिरधी चन्द के साथ राजस्थान के वर्तमान अध्यक्ष कैलाश शर्मा घनश्याम शर्मा मदनलाल शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ जन जनसंपर्क के लिए घूम रहे हैं इनकी टीम का शानदार स्वागत पूरे देश में हो रहा है समाज जनों का कहना है कि फिजुलखर्ची रोकने के लिए अब तक आठ से ज्यादा सामूहिक विवाह करवाने वाले बिरधी चन्द शर्मा का नाम जैसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए आया तो पूरे देश में समाज में खुशी की लहर है