डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
दिनांक 22.03.2020 को चलने वाली अधिकांश पैसेंजर/मेल/एक्सप्रेस गाडि़यॉं निरस्त
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर चलने वाली अधिकांश पैसेंजर/मेल/एक्सप्रेस गाडि़यॉं दिनांक 22.03.2020 को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मद्देनजर निरस्त किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्रीजी द्वारा 22 मार्च को घोषित ‘जनता कर्फयू’ को ध्यान में रखते हुए उक्त दिनांक को कम से कम गाडि़यॉं परिचालित करने हेतु रेल मंत्रालय द्वारा दिशानिर्देश जारी किये गये हैं। उक्त निर्देशानुसार 21/22 मार्च के मध्यरात्रि से 22 मार्च के 22.00 बजे तक चलने वाली सभी पैसेंजर गाडि़यॉं, सभी लंबी दूरी एवं इंटरसिटी गाडि़यॉं जो 22 मार्च को प्रात: 04.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक आपने आरंभिक स्टेशन से चलने वाली गाडि़यॉं नहीं चलेगी। 22 मार्च को जो गाडि़यॉं प्रात: 07.00 बजे तक जो गाडियॉं परिचालन में रहेगी उसे नहीं रोका जाएगा तथा आवश्यकता होने या खाली होने पर उसे किसी स्टेशन पर शॉर्टटर्मिनेट किया जा सकता है।
उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के सभी पैसेंजर गाडि़यॉं जो 21/22 मार्च के मध्यरात्रि से 22 मार्च के 22.00 बजे तक सभी पैसेंजर गाडि़यॉं तथा दिनांक 22 मार्च को प्रात: 04.00 बजे से 22.00 बजे तक रतलाम मंडल के किसी भी स्टेशन से चलने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/इंटरसिटी गाडि़यों का परिचालन नहीं किया जाएगा।