*अफ्रीकी देश घाना भी पहुंचा इंदौर के स्मार्ट मीटर देखने, एमडी श्री नरवाल से की भेंट*
*बाबा यादव*
इंदौर। अफ्रीकी देश घाना का दो सदस्यी प्रतिनिधि मंडल इंदौर के रेडियो फ्रिक्वैंसी स्मार्ट मीटर का अध्ययन करने विशेष रूप से सोमवार को इंदौर पहुंचा। दल में घाना इलेक्ट्रिक कंपनी के अधिकारी श्री रोनाल्ड विलियम एवं एवं सुश्री चैरिटी क्येरेमेटेंग शामिल थे। दल ने मप्रपक्षेविविकं इंदौर के पोलोग्राउंड मुख्यालय में पावर पाइंट प्रजेंटेशन में स्मार्ट मीटरिंग के हर पहलु को देखा, इसमें राजस्व प्राप्त, सप्लाय, डिस्कनेक्शन, रिकनेक्शन आदि प्रमुख हैं। दल ने स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम, मीटरों का म्यूजियम देखा। इसके बाद एमडी श्री विकास नरवाल से दल ने भेंट की। दल को एमडी श्री नरवाल ने बताया कि स्मार्ट मीटर से बिलिंग एफिशिएंसी बढ़ी हैं, राजस्व बढ़ा हैं, साथ ही रीडिगं के विवाद खत्म हुए है, सारे स्मार्ट मीटर से 1 तारीख को रीडिंग अपने आप आ जाती हैं। जरूरत पड़ने पर हम रीडिंग के 15 मिनट के डेटा भी ले सकते हैं। इस मौके पर डायरेक्टर श्री मनोज झंवर, चीफ इंजीनियर श्री एसआर बमनके, एसई श्री डीएस चौहान, नवीन गुप्ता, अंकुर गुप्ता ने भी घाना के दल को जानकारी दी। दल इस बात से खुश हुआ कि इंदौर शहर का लाइन लास घटाकर 16 फीसदी तक लाने में ये मीटर कारगर साबित हुए है, क्यों कि घाना का लाइन लास तो करीब 24 फीसद है, पूरे देश में मात्र दो बिजली कंपनी कार्यरत है। .