*इंदौर:-बाबा*
नगर निगम के झोन क्रमांक-18 के अंतर्गत वार्ड 51 की अवैध कॉलोनी विकास नगर की गलियों में सीमेंट की सड़क बनाने के लिए नगर निगम ने प्रस्ताव मंजूर किया था। जबकि, उक्त कॉलोनी नगर निगम की सूची में नहीं थी और यहाँ के रहवासियों के नाम संपत्तिकर देने वालों की सूची में भी नहीं है। निर्वाचन के परिचय पत्र भी नहीं थे। इस आधार पर पूर्व पार्षद दिलीप कौशल ने सूचना के अधिकार मे फाईल के दस्तावेजो की मांग की थी। जवाब में उक्त फाईल गुम हो जाने की सूचना दिलीप कौशल को दी गई! इस पर दिलीप कौशल ने निगम आयुक्त से गुम हुई फाईल की एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। इस पर निगम आयुक्त के निर्देशो पर झोनल अधिकारी ने पुलिस को पत्र भेजकर रिपोर्ट दर्ज करने का आग्रह किया है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …