*अवैध रूप से ब्राउन शुगर पाउडर की तस्करी करने वाले दो आरोपी थाना बाणगंगा इंदौर की गिरफ्त में,*
● *आरोपीगणों से 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर पाउडर कीमती 1,00,000 रुपये का जप्त,*
● *थाना बाणगंगा पुलिस द्वारा आरोपी आशीष दुबे व प्रवीण जोशी को मादक पदार्थ ब्राउन शुगर सप्लाई करते गिरफ्तार किया,*
*इंदौरः- दिनांक 20-दिसम्बर-2020*- इन्दौर शहर में नशा खोरी की लत पर अंकुश लगाने एवं नशा कर अपराध करने की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा नशे का सामान बेचने वाले बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर दिशा-निर्देश जारी किये हैं । उक्त निर्देशो के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर(पूर्व) श्री विजय खत्री, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय झोन-3 शशीकांत कनकने के मार्गदर्शन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था ।
इसी अनुक्रम में थाना बाणगंगा की टीम द्वारा कार्यवाही कर *अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर पाउडर* तस्कर करने वाले बदमाशो को गिरफ्त में लिया । थाना बाणगंगा इन्दौर पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 20.12.2020 को नमकीन क्लस्टर के पास सुखलिया रोड इन्दौर पर
*आरोपी 01. आशीष दुबे पिता गुरुप्रसाद दुबे उम्र 34 साल निवासी 364/2 भगत सिंह नगर, बाणगंगा इन्दौर*
*आरोपी 02. प्रवीण जोशी पिता भेरुलाल जोशी उम्र 35 साल निवासी खड़े गणपति के पास, लटुरबाग मल्हारगंज इन्दौर*
को गिरफ्त में लेकर आरोपीगणों से 10-10 ग्राम कुल 20 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर पाउडर कीमती करीबन 1,00,000 रुपये का जप्त कर आरोपीगणों को मौके पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । जिस पर वैद्यानिक कार्यवाही करते हुये थाना बाणगंगा में *एनडीपीएस एक्ट* के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । आरोपी प्रवीण जोशी आदतन आरोपी है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है । आरोपीगणों से मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के निर्देशन में ASI बलराम तोमर की टीम द्वारा जिसमे उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, सउनि राहुल काले, आर. प्रमोद जादौन, आर. मुकेश यादव, आर. रविन्द्र रघुवंशी, आर. मालाराम सिकरवार, आर. राजीव यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही ।