डीएनयु टाईम्स (बिरमपुरी गोस्वामी, राजगढ़)
कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉक डाउन में भी लोग कानून हाथ में लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं, वहीं पुलिस भी चाक-चौबंद होकर अप्रिय घटना कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुटी हुई है। जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
दिनांक 25.05.2020 को सुबह करीब 10.30 बजे पुरानी रंजिश पर से आरोपियान रहीस और उसके लडको शाहिद, आशिक, वाहिद निवासी तोपखाना मोहल्ला राजगढ में एक राय होकर फरियादी नवनीत शर्मा के घर में घुसकर गंदी गंदी गालियां देकर नवनीत शर्मा और उसके पुत्र निखिल शर्मा के साथ लात घूसों व ईटों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। वहीं फरियादी नवनीत शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी रईस, आशिक, शाहिद, वाहिद के विरूद्ध अप 256/2020 धारा 452, 294,323,506,34 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री मंजू चौहान के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने आरोपी रईस, शाहिद, व आशिक को तत्परता से गिर. कर माननीय नयायालय पेश किया जंहा से आरोपियों को जेल भेजा गया।
आरोपी रईस व उसके लडके शाहिद व आशिक अपराधी प्रवृत्ति के है, वर्ष 2015 में भी आरोपी रईस, शाहिद, आशिक ने फरियादी नवनीत शर्मा के भाई विठलेश शर्मा व पिता कृष्ण प्रताप शर्मा पर जानलेवा हमला किया था तत्समय भी आरोपियो के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
आरोपी रईस के विरूद्ध हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट सहित मारपीट के 8 प्रकरण थाना कोतवाली में दर्ज है, शाहिद और आशिक के विरूद्ध हत्या का प्रयास सहित मारपीट के तीन-तीन प्रकरण दर्ज है। तीनों आरोपियों रईस, आशिक, शाहिद के विरूद्ध धारा 110 जाफौ के तहत कार्यवाही की गई तथा तीनों आरोपियों की गुण्डा फाईल खोली गई तथा आरोपी रईस का जिला बदर प्रकरण तैयार किया गया।
कोतवाली पुलिस राजगढ द्वारा आरोपियों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही कर जेल भेजा गया है, पेट्रोलिंग के दौरान विवाद की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई जिससे अप्रिय घटना घटित होने से बची।