डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 4 नवम्बर,2019
श्री अहिल्यामाता गौशाला जीवदया मंडल केसरबाग रोड में आज गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ एवं डीन पशु चिकित्सा महाविद्यालय महू डॉ. एस.के. बघेल, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं इंदौर डॉ.जी.एस. डाबर, गौशाला ट्रस्टी और जीवदया मंडल के समस्त सदस्यगण और नगर के गौसेवा प्रेमी उपस्थित थे।
सात विद्वान पंडितों के द्वारा गौपूजन कार्यक्रम, भोजन प्रसादी के साथ वांछित ऊंचाइयों को स्पर्श करता हुआ संपन्न हुआ। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि जीवदया मंडल द्वारा एक आदर्श गौशाला का विकास किया गया है। एक गौशाला में जितने संभव प्रकल्प हो सकते हैं, उन सबका यहाँ विकास पूर्ण रूप से किया गया है। ज्ञातव्य है कि केसरबाग गौशाला में 400 से अधिक गौ-वंश हैं। इस अवसर पर गौशाला ट्रस्ट के श्री जी.डी. अग्रवाल, अध्यक्ष श्री रवि सेठी, उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पसारी, मंत्री श्री पुष्पेंद्र धनोतिया, कोषाध्यक्ष श्री शंकरलाल अग्रवाल, संयुक्त मंत्री श्री सी.के. अग्रवाल, सहायक मंत्री जीवदयामंडल श्री प्रमेन्द्र सिंघल एवं महेंद्र जैन और ट्रस्टी श्री गिरधरगोपाल नागर, श्री प्रकाशचंद्र सोडानी विशेष रूप से मौजूद थे।