*इंदौर:-गोविंद राठौर*
अहिल्याबाई की 223वीं पुण्यतिथि पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इनकी शुरुआत 3 अगस्त को होगी तथा समापन 8 सितम्बर को देवी अहिल्याबाई की पुण्यतिथि पर शोभायात्रा के साथ होगा।
अहिल्योत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक डागा, प्रतियोगिता प्रमुख सुधीर देडग़े ने बताया कि एक माह तक चलने वाले कार्यक्रमों का सिलसिला 3 अगस्त से प्रारंभ होगा। इस दिन प्रात:10 बजे अहिल्याश्रम पर संभागायुक्त राघवेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा शंकर लालवानी के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। संस्था द्वारा एक माह तक वाद-विवाद, चित्रकला, ग्रीटिंग कार्ड बनाओ,, लोकनृत्य, वृक्तत्व,, ऐतिहासिक व्यक्ति दर्शन , देशभक्ति गीत, समूह गान, खुली भजन तथा संस्कृत वेदपाठ व श्लोक पाठ स्पर्धाएं होगी। चित्रकला-ग्रीटिंग कार्ड बनाओ स्पर्धा 5 अगस्त को प्रात: आरके डागा माहेश्वरी एकेडमी में होगी। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय ‘वृक्ष मेरा मित्र’ रहेगा। 8 अगस्त को लोक नृत्य स्पर्धा महाराजा स्कूल नरेंद्र तिवारी मार्ग पर होगी, जिसका अंतिम दौर 4 सितम्बर को वैष्णव स्कूल में होगा।
कार्यक्रम के संयोजक प्रशांत बड़वे होंगे। स्पर्धाओं की श्रृंखला में इस वर्ष एक प्रतियोगिता शिक्षकों के लिए भी जोड़ी गई है। यह वक्तत्व स्पर्धा के नाम से होगी जो 18 अगस्त को शासकीय कन्या कालेज में होगी। व्यक्ति दर्शन स्पर्धा 21 को एक साथ तीन स्थानों पर, देशभक्ति समूह गीत 28 और 4 सितम्बर को, खुली भजन स्पर्धा 1 व 2 सितम्बर को उषाराजे परिसर में होगी। इस बार एक नई स्पर्धा संस्कृत वेद पाठ व श्लोक पाठ प्रतियोगिता भी जोड़ी गई है। यह 1 सितम्बर को संस्कृत कॉलेज में होगी। मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मूंदड़ा, नितिन तापडिय़ा, प्रकाश पारवानी व देवेन्द्र ईनाणी ने बताया कि देवी अहिल्या बाई की पुण्यतिथि 8 सितम्बर को है। इसी दिन देवी अहिल्या की पालकी की शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकलेगी।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …