*आखिर एक माह के लम्बें इंतजार के बाद डीएवीवी को मिली पहली महिला कुलपति डॉ. रेणु जैन*
*बाबा यादव*
इंदौर:-तकरीबन एक महीने से भी ज्यादा समय से कुलपति की सीट खाली होने से छात्रों को समस्सया का सामना करना पड़ रहा था इस लंबे इतंजार के बाद आज आखिरकार देवी अहिल्या विश्विद्यालय को नया कुलपति मिल ही गया। राज्यपाल की अनुमति के बाद इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. रेणु जैन होगी जो लगभग पहली महिला कुलपति भी कहलाएंगी शासन की और से जारी आदेश के बाद इंदौर के सैंकड़ों स्टूडेंट्स में उत्साह दिख रहा है। राजभवन और प्रदेश की कांग्रेस सरकार के बीच असमंजस की स्थिति के चलते कुलपति के मामले में फैसला अटका हुआ था आखिरकार उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा भोपाल में एक बड़ी बैठक ली गई वही राजभवन ने कुलपति पर बने सस्पेंस को आखिरकार समाप्त कर दिया जिसके बाद डॉ. रेणु जैन को जिम्मेदारी सौंपी गई। ये पहली बार हुआ है जब इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी को एक माह तक कोई कुलपति नही मिला हो वही ये भी पहली बार हुआ है कि सरकार के भेजे गए नामों की पैनल एक से ज्यादा बार राजभवन से लौटा दिए गए हो इसके अलावा डीएवीवी में पहली बार कोई महिला कुलपति, कुलपति जैसे सम्मानीय पद को सुशोभित करेगी। बता दे कि देवी अहिल्या विश्व विद्यालय की नई कुलपति डॉ. रेणु जैन जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स की विभागाध्यक्ष के पद थी और अब उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। हालांकि नए कुलपति के लिए कई बड़ी चुनोतिया है जिसमे सीईटी एग्जाम और पीएचडी प्रवेश परीक्षा शामिल है। इधर, इंदौर के कांग्रेसी नेताओं की राजनीति के लिए एक बड़ा झटका भी नए कुलपति की घोषणा हो गया क्योंकि वे इंदौर से भोपाल राजभवन तक पैदल यात्रा कर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे थे लेकिन उनके पैदल मार्च के पूरा होने के पहले ही राजभवन और सरकार में समन्वय स्थापति हो गया और नया कुलपति इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी को मिल गया।