*पत्रकार टाइगर कोहली की रिपोर्ट महू*
भेरूलाल पाटीदार शासकीय महाविद्यालय में अनुसूचित जाति जनजाति की छात्राओं के लिए विगत 5-6 वर्षों से कन्या छात्रावास बन कsर तैयार है । विगत तीन वर्षों से अनुसूचित जाति जनजाति की छात्राओं द्वारा छात्रावास चालू करने की सतत मान्ग करते आ रहे हैं । किन्तु प्रति वर्ष आने वाले सत्र से चालू कर देंगे का आशवासन मिलता रहा है । लेकिन आज दिनांक तक चालू नहीं हुआ । महू में किराये के मकान भी बहुत कम मील पाते है । इसलिए दूर दूर से ग्रामीण अन्चलो से आने वाली अनुसूचित जाति जनजाति की छात्राओं को आवास सम्बन्धी अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आवास की अत्यधिक समस्या होने के कारण कई छात्राएँ अपनी पढाई छोड़ चुकी है *छात्राएँ स्वयं अपना भोजन व बिस्तर की व्यवस्था करने को भी तैयार है*
छात्राओं ने मुख्य मांग यह रखी है कि कृपया छात्रावास चालू कर जुलाई के प्रथम सप्ताह से छात्रावास के आवेदन अनुसूचित जाति जनजाति की छात्राओं से भरवा कर आवास की समस्या का समाधान करे व् हमे उचित न्याय प्रदान करे। प्राचार्य महोदया की अनुपस्थिती में ज्ञापन प्रभारी महोदया प्रोफ़ेसर रेखा वर्मा को दिया गया व् ज्ञापन का वाचन वाचन अनुसचित जाती जनजाति छात्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज वास्केल ने किया। इस अवसर पर भारती भाभर,रविता,पूजा कंवर,विधा फुलपगर,मनीषा ओसारी,सपना चोपड़ा,ज्योति गिरवाल,आशा कोहली,पूजा डावर, आशा कटारे,सपना निनामा, शारदा डावर,ज्योति बारिया संध्या सोलंकी,टीना मेहरा व् संगठन के अनिल मोहरे,अर्जुन सिंगारे,किशोर परमार, कन्हैया गिरवाल,अशोक भाभर आदि उपस्थित थे ।
इसके पूर्व में कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष वेष्णवी ने भी छात्रावास चालू करवाने के लिए शिक्षा मंत्री को भी पत्र लिखा था। छात्राओं ने व् संगठन पदाधिकारियो ने इस बार यह बात भी कही है कि अगर छात्रावास चालू नही किया जाता है तो हम उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
कलेक्टर महोदय जिला इन्दौर और सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग इन्दौर की और आवश्यक कार्यवाही हेतु ज्ञापन सादर प्रेषित किया गया।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …