*इन्दौर:-बाबा यादव*
आनंद ईशर क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लि. बैंक की 15 वीं साधारण सभा का आयोजन किया गया। सभा आनंद पैलेस विष्णुपुरी में स.महेंद्र सिंह कलसी की अध्यक्षता में हुई। 350 से ज्यादा सदस्य सभा में हिस्सा बने। सभा के अध्यक्ष स.महेंद्र सिंह कलसी ने बताया कि इस सभा में 10 प्रमुख एजेंडा को सभा के सामने रखा। जिसमे सभी विषय पर मंजूरी देकर एजेंडा को स्वीकृत किया गया। इस सभा में सदस्यों को 10 प्रतिशत का लाभांश की घोषणा की गई। अध्यक्ष महेंद्र सिंह कालसी ने उपस्थित लोगो का स्वागत किया। सभा मे वित्त पत्रक एवं बजट आगामी वर्ष का प्रबंधक मोहदय द्वारा वाचन किया। जिसपर सभा ने स्वीकृति प्रदान की। इस सभा मे राजेन्द्र कालसी ने आभार व्यक्त किया। वही सभा में वरिष्ठ संचालक स.गुरदयाल सिंह कलसी, संचालक गुरमेल सिंह झंडू, उपाध्यक्ष स.राजेंद्र सिंह कलसी, श्रीमति चंद्रदीप कौर कलसी, मैनेजर एम.एल वैष्णव और अन्य संचालक उपस्थित थे।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …