*आपराधिक गतिविधियां संचालित करने व चाकूबाजी करने वाले बदमाश झटका को चंदन नगर पुलिस ने दिया झटका*
*इंदौर:-बाबा यादव*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रुचिवर्द्धन मिश्र द्वारा इंदौर शहर में चलाए गए गुंडा अभियान में गुंडो की धरपकड़ एवं उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम महोदय, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर विनोद कुमार दीक्षित द्वारा थाना चंदन नगर का गुण्डा राहुल उर्फ नीतेश उर्फ झटका पिता काशीराम उर्फ कालूराम उम्र 26 साल निवासी लोकनायक नगर इंदौर पर रासुका की कार्यवाही की गई ।
गुंडा राहुल वर्ष 2007 से थाना चंदन नगर व इंदौर जिले में लगातार अपराध घटित करता आ रहा है। उक्त गुंडे के खिलाफ थाना चंदन नगर पर लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही व बाउंड ओवर कराने के बावजूद भी इसके अपराधों में कोई कमी नही आ रही है ।
*गुंडा राहुल ने अपने एक साथी के साथ मिलकर दिनांक 31-10-19 को रात्रि में राज नगर थाना चंदन नगर में फरियादी गणेश पिता महेश सवनेर निवासी तंबोली बाखल इंदौर के भाई को चाकू मारे जिसमे थाना चंदन नगर पर धारा 307,34 भादवी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । बाद मुखबिर मामूर कर दोनों आरोपियों को चंदन नगर पुलिस ने चंद घंटों में ही दबोच लिया।*
अंततः एक बार फिर श्रीमान कलेक्टर महोदय के आदेश के पालन में शातिर बदमाश गुंडा राहुल उर्फ नीतेश उर्फ झटका पिता काशीराम उर्फ कालूराम उम्र 26 साल निवासी लोकनायक नगर इंदौर पर रासुका की कार्यवाही कर भोपाल सेंट्रल जेल निरुद्ध किया जा रहा है ।
*शातिर बदमाश राहुल उर्फ नीतेश उर्फ झटका पर थाना चंदन नगर पर लगभग 20 अपराध दर्ज हैं ।*
उक्त बदमाश को पकड़ने व कार्यवाही करने में निरीक्षक विनोद कुमार दीक्षित व चंदन नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही ।