डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
दिनांक 14 दिसंबर 2019
“ग्रीन सर्कल-क्लीन सर्कल”अभियान के तहत आबकारी वृत्त आंतरिक क्र.-1(इंदौर) की बडी कार्यवाही शातिर शराब तस्कर 10 पेटी (90.0 बल्कलीटर) अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार सेन्ट्रो कार जब्त
आबकारी वृत्त आंतरिक क्र.1 प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कल रात्रि नाथ मंदिर चौराहा साऊथ तुकोगंज इंदौर से शातिर शराब तस्कर लोकेश जायसवाल पिता गोपाल प्रसाद जायसवाल ,35 वर्ष निवासी-मेघदूतनगर इंदौर एवं दीपक शर्मा पिता मदनमोहन शर्मा , 34 वर्ष को संयुक्त रूप से हुंडई सेंट्रो कार MP04/HA/3795 से 10 पेटी (120 बोतल/90.0 बल्कलीटर) मैकडावल नं 1 व्हिस्की विदेशी मदिरा का संयुक्त रूप से अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया.. दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क , 34(2) का प्रकरण पंजीबध्द किया गया, बाद विधिवत् कार्यवाही दोनों अभियुक्तों को आज दिनांक 14/12/2019 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में जेल भेजा गया …. प्रकरण में विवेचना जारी है .. उक्त प्रकरण में जब्तशुदा मदिरा का बाजार मूल्य 99600/- रुपये और जप्त वाहन की अनुमानित कीमत 200000/- रूपये है..