डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 20 दिसम्बर,2019
इंदौर जिले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत जप्तशुदा एवं सक्षम न्यायालय द्वारा राजसात किये गये 63 वाहनों की नीलामी की जायेगी। इस नीलामी हेतु सीलबंद निविदाएं सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर कार्यालय द्वारा आमंत्रित की गई है।
निविदा/नीलाम की शर्तें, नीलाम किये जाने वाले वाहनों का प्रकार, उनकी ऑफसेट प्राईस (अनुमोदित मूल्य) आदि का विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश आबकारी विभाग की विभागीय वेबसाईट http://mpexcise.org पर उपलब्ध है।
निविदा फार्म तथा अन्य जानकारी अवकाश दिनों को छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस में 26 दिसम्बर 2019 तक कार्यालयीन समय में एवं 27 दिसम्बर 2019 को दोपहर 2 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर से प्राप्त की जा सकती है। निविदा 27 दिसम्बर 2019 को अपरान्ह 3 बजे तक उक्त कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है। प्राप्त निविदाएं 27 दिसम्बर को शाम 4 बजे कलेक्टोरेटसभाकक्ष में उपस्थित निविदादाताओं अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि के समक्ष खोली जायेगी।