Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / आयोग ने कांग्रेस को दिया झटका, कहा शिकायत प्रमाणित नहीं भौतिक सत्यापन के बाद इदौर सहित प्रदेश के आंकडेÞ जारी किए

आयोग ने कांग्रेस को दिया झटका, कहा शिकायत प्रमाणित नहीं भौतिक सत्यापन के बाद इदौर सहित प्रदेश के आंकडेÞ जारी किए

Spread the love

*इंदौर:-बाबा यादव*
प्रदेश में मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस ने बडे स्तर पर शिकायत की थी 3 जून को निर्वाचन आयोग को की गई शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि प्रदेश में 26.70 मतदाता के नाम फर्जी तरीके से जोड़ गए है।  कांग्रेस को इस शिकायत पर आयोग ने झटका देते हुए कहा कि जिले वार सूची का भौतिक सत्यापनी करवाने के बाद यह साफ है कि शिकायत प्रमाणित नहीं पाई गई। जांच में केवल 8,797 नाम ही ऐसे मिले है जो दोहरे है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल ही जारी आंकडों में कहा है कि वोटर-लिस्ट के संबंध में एक राजनैतिक दल द्वारा विगत 3 जून को जो  शिकायत की गई थी  वह जांच और भौतिक सत्यापन के बाद प्रमाणित नहीं पाई गई। शिकायत की जांच के संबंध में संबंधित जिला कलेक्टरों से 26 लाख 76 हजार 231 प्रकरणों की जानकारी प्राप्त हुई है। ये सभी प्रकरण 34 जिलों की 91 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित थे। शिकायत वाले सभी 34 जिलों की वोटर लिस्ट में एक-एक मतदाता का भौतिक सत्यापन बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर करवाया गया। कुल 22 लाख 60 हजार 158 मतदाताओं के सत्यापन में 20 लाख 34 हजार 172 मतदाता घरों में उपस्थित मिले। भौतिक सत्यापन में 1 लाख 76 हजार 564 मतदाता के नाम वोटर लिस्ट में पूर्व से ही दर्ज नहीं पाये गये। जांच में कुल 49 हजार 422  मतदाता विलोपन (डिलीट) करने के योग्य पाये गये हैं, जिसमें से 28 हजार 909 अनुपस्थित, 11 हजार 716 मृत एवं 8 हजार 797 दोहरी प्रविष्टि वाले है। इनके संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह  ने बताया कि शिकायत में प्राप्त सभी सीडी को संबंधित जिलों को भेजकर पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ जांच एवं भौतिक सत्यापन करवाया गया है। आयोग के अनुसार उक्त शिकायत विगत जनवरी 2018 में प्रकाशित फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के डाटा के आधार पर की गई, जबकि वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण अभियान के दौरान जनवरी से मई माह तक कुल 10 लाख 31 हजार 812 अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य किया जा चुका है।
*2 जुलाई को होगा सूची का प्रकाशन*
मतदाता सूची के शुद्विकरण के बाद अब आयोग ने निर्देश जारी किए है कि वह ग्राम पंचायत और नगर में वार्ड स्तर पर मतदातता सूची का प्रकाशन 2 जुलाई को कर दावे आपत्तियां बुलाई जाएं। इसके लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारी को पूरा कार्यक्रम भेज दिया गया है।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *