*इंदौर:-बाबा यादव*
दिल्ली से इंदौर आ रही एक फ्लाइट का दिल्ली एयरपोर्ट पर एसी खराब हो गया था। करीब आधे घंटे तक ऐसी ही स्थिति रहने पर एक यात्री सुरेन्द्र सिंह की तबीयत खराब हो गई। उसने एयर होस्टेस से वाशरूम जाने की अनुमति मांगी तो उसे अनुमति नहीं मिली। लेकिन, वह फिर भी वाशरूम चला गया। जब वह वापस लौटा तो एयर होस्टेस ने छेडछाड का आरोप लगाया। इस पर बात पर वहाँ हंगामा होता रहा। इधर, देर रात साढे 12 बजे जब फ्लाइट इंदौर आई तो यहां पर सुरेन्द्र सिंह की तलाश में सीआईएसएफ ने यात्रियों को घेर लिया। जिसके बाद दूसरे यात्री सुरेन्द्र को निर्दोष बताकर उसके पक्ष में खडे हो गए। यात्रियों ने एयरपोर्ट डायरेक्टर को मामले की शिकायत की है। इधर देर रात एरोड्रम पुलिस भी एयरपोर्ट पहुंच गई थी।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …