डीएनयु टाईम्स
इंदौर के बड़े और नामी होटलों में होने वाले अवैध धंधे का बड़ा खुलासा, खोजी पत्रकार ने किया स्टिंग ऑपरेशन
प्रजातंत्र अखबार के वरिष्ठ एवं इन्वेस्टिगेटिव पत्रकार अंकुर जायसवाल ने स्टिंग ऑपरेशन कर इंदौर के नामी होटल रेडीसन ब्लू और सयाजी के ऐसे कारनामे को उजागर किया है जिससे इन होटलों की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग गया है.
इन होटलों में एजेंट की इतनी सेटिंग है कि बिना आईडी और बिना चेकिंग के वह किसी को भी होटल के कमरे तक पहुँचा सकता है.
पत्रकार ने जब स्टिंग करते हुए एजेंट से सम्पर्क किया तो एजेंट ने फोन पर कीमत तय कर होटल में उपलब्ध कॉल गर्ल के पास पत्रकार को पहुँचा दिया. जिसकी भनक तक होटल प्रबंधन को नही हुई.
अब सवाल ये उठता है कि होटल में कॉल गर्ल कहाँ से आई ?
क्या वाकई में होटल प्रबंधन की जानकारी में नही है कि होटल में एजेंट द्वारा जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है ?
या फिर होटल प्रबंधन की निगरानी में यह धंधा फलफूल रहा है ?
कहीं हनी ट्रेप की कड़ी भी इन होटलों से तो नही जुड़ी ?
खेर इन सवालों के जवाब तो विभागीय जांच के बाद सामने आएंगे , फिलहाल तो जांबांज और खोजी पत्रकार की मेहनत से एक बड़ा कारनामा उजागर हुआ है.