डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 7 मई, 2020
इंदौर में मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना का त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत पिछले दिनों जिन तीन कोरोना योद्धाओं की मृत्यु पर 50-50 लाख रुपये स्वीकृत किये गये थे और उनके परिजनों को चैक दिये गये थे, उस राशि का भुगतान परिजनों के बैंक खाते में हो गया है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगमकर्मी श्री अब्दुल हकीम, श्रीमती शकुनबाई तथा एमजीएम मेडिकल कॉलेज के शासकीय कैंसर चिकित्सालय इंदौर में पदस्थ कर्मी विजय चंदेल की मृत्यु पर 50-50 लाख रूपये कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा स्वीकृत किये गये थे। स्वीकृत राशि के चेक मृतक के संबंधित परिजनों को सौंपे गये थे, उस चेक का भुगतान उनके बैंक खाते में हो गया है।