डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के प्राइम सिटी कॉलोनी में पकड़ाया सैक्स रैकेट
हीरा नगर थाना प्रभारी श्री राजीव भदौरिया ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बापट चौराहे पर स्थित बैंक पैटी में मिली चिट्ठी के आधार पर कार्यवाही करते हुए हीरा नगर थाना पुलिस ने प्राइम सिटी कॉलोनी के मकान नंबर 64 मे चल रहे सेक्स रैकेट को पकड़ने मे सफलता हासिल की है. मौके से पुलिस ने आरोपियों से 24000/-रुपये नगद एवं देह व्यापार मे प्रयुक्त होने वाली सामग्री भी पकड़ी है।
रैकेट की संचालिका उक्त मकान को लगभग 2 माह से किराए पर लेकर अपनी पुत्री एवं दामाद के साथ रह रही थी व उसकी पुत्री और दामाद भी उक्त अवैध कृत्य मे लिप्त पाए गए। कार्यवाही में संचालिका सहित कुल 5 महिलाएं और 4 पुरुष गिरफ्तार किये गए.
उक्त कार्यवाही में उप निरी. सुमन तिवारी, उप निरी जगदीश मालवीय, सउनि बी एल मेडला ,आर अजीत, आर सुनील वाजपेयी, आर मनोज पटेल, आर अनिल परमार की प्रमुख भूमिका रही है।