डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
विश्व हेपटाइटिस दिवस के अवसर पर श्री इंदौर क्लॉथ मार्केट हास्पिटल एवं श्री आर डी गार्ड़ी नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में अस्पताल परिसर में लिवर रोग जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ गिरधर गोपाल नागर, डॉ. रवि पंजाबी, डॉ. जितेंद्र बंसल, चेतना जोसेफ़, शरद गंगवाल ने दीपप्रज्वलित कर किया.
शिविर में लिवर रोग के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रदर्शनी भी लगायीं गयी. तथा लिवर रोग की जाँचे रियायती दरों पर एवं शुगर की जाँच निशुल्क की गयी. शिविर के अंत में मोहिंदर चौहान ने आभार व्यक्त किया. शिविर में काफ़ी संख्या में आमजन ने जाँचो का लाभ लिया तथा अस्पताल के इस सेवा कार्य को सराहा.।