डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
मां अहिल्या की पावन नगरी में पिछले लंबे समय से तीज त्योहारों पर हर्षोल्लास और मस्ती का माहौल देखने को मिल रहा है , हालाँकि इस बीच कुछेक ऐसे मौके भी आए जब चंद फिरकापरस्त तत्वों ने शांति का टापू कहाए जाने वाले इंदौर शहर की फिज़ा बिगाड़ने की नाकामयाब कोशिशें की ।लेकिन ये हमारे इंदौर शहर का परम सौभाग्य है कि यहाँ की कमान सम्हालने के लिए बेमिसाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आए।
विडियो देखने के लिये यहाँ क्लिक करें
हम बात करें अयोध्या फैसला आने पर मौजूदा कानून व्यवस्थाओं की , तो ए डी जी वरूण कपूर , एस एस पी रुचिवर्धन मिश्रा से लगाकर तमाम पुलिस महकमे की , तो हाल ही में सम्पन्न हुए ईद मिलादूँन्नबी की , तो इनके कुशल मार्गदर्शन में इंदौर के गांधी नगर थाने मे CSP सोमीया जैन ने साम्प्रदायिक सौहार्द, भाई चारे की अनूठी मिसाल पेश की है पूरी तरह से अमन , चैन और सद्भावना के साथ बीते त्योहारों में गांधीनगर छेत्र की शानदार जनता ने निर्भीकता के साथ हिस्सा लिया।