डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 20 मार्च, 2020
इंदौर जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिये ऐतिहात के तौर पर सभी शासकीय कार्यालयों में रोस्टर तैयार कर लिया गया है। यह रोस्टर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव द्वारा दिये गये दिेशा- निर्देश के अनुरूप बनाया गया है।
कलेक्टर श्री जाटव ने जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिये सभी शासकीय कार्यालय प्रमुखों को वर्ग 3 और वर्ग चार के कर्मचारियों के रोस्टर बनाने के निर्देश दिए थे। निर्धारित रोस्टर के अनुसार एक दिन छोड़कर कर्मचारियों की ऑफ़िस में उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। आधे कर्मचारियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं रहे इसके लिए रोस्टर तैयार किया गया है। कलेक्टर श्री जाटव ने यह भी निर्देश दिए हैं कि रोस्टर के मुताबिक़ कार्यालय नहीं आने वाले कर्मचारियों के मोबाइल फ़ोन चालू रहे और वे अनिवार्यत: मुख्यालय में ही रहें।
वहीं एक अन्य आदेश में कलेक्टर श्री जाटव ने ज़िले के सभी राजस्व न्यायालयों में यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि यहाँ पर पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं की अनावश्यक उपस्थिति नहीं हो। राजस्व प्रकरणों का इस तरह चयन किया जाये, जिसमें अधिवक्ताओं और पक्षकारों की कम से कम उपस्थिति
की आवश्यकता हो।