इंदौर। सौभाग्य योजना के तहत शत-प्रतिशत घरों में बिजली पहुंचा दी गई है। इसके साथ ही पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली विहीन 3 लाख 97 हजार 813 घरों में रौशनी उपलब्ध करवा गई है। मध्यप्रदेश में सफलतापूर्वक क्रियान्वित हो रही सहज बिजली हर घर सौभाग्य योजना में अब तक 17 लाख 37 हजार 440 घरों को बिजली कनेक्शन देकर रौशन किया जा चुका है।
इस योजना में शेष घरों को अक्टूबर माह तक विद्युतीकृत किए जाने का लक्ष्य है। मध्यप्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा सौभाग्य योजना के माध्यम से ऐसे सभी घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जो वर्षों से रौशनी से वंचित थे। राज्य के इंदौर सहित 22 जिलों मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, देवास, खंडवा, उज्जैन, अशोकनगर, हरदा, रतलाम, शाजापुर, झाबुआ, सीहोर, धार, भोपाल, नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी, जबलपुर, होशंगाबाद, बुरहानपुर एवं खरगोन में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा कर सभी घरों को रोशन किया जा चुका है। अगले कुछ दिनों में 6 जिले शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा करने वाले हैं। इनमें ग्वालियर 97 प्रतिशत, अलीराजपुर, दतिया 96-96 प्रतिशत, बड़वानी, सागर 95-95 प्रतिशत, सतना, बैतूल, राजगढ़ एवं उमरिया ने 94-94 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा कर लिया है।
योजना के क्रियान्वयन में तीनों विद्युत वितरण कंपनी और उनके क्षेत्रीय तथा स्थानीय अभियंता और कार्मिक पूरी सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 6 लाख 32 हजार 425 घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 7 लाख 07 हजार 202 घरों को रौशन किया है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली विहीन 3 लाख 97 हजार 813 घरों में रौशनी उपलब्ध करवा गई है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …