डिएनयु टाईम्स (इंदौर)
थाना संयोगितागंज के अपराध क्रमांक 368/19 धारा 392 भादवि एवम् क्रमांक 369/19 धारा 382 भादवि मैं आरोपियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए नगर सुरक्षा समिति के सदस्य हेमंत दीक्षित (बंटी) को उत्साहवर्धन हेतु थाना संयोगितागंज थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीआईजी इंदौर श्री मती ऋचिवर्धन मिश्रा मैडम द्वारा सम्मानित किया गया…..कार्यक्रम के दौरान एसपी (पूर्व) मोहम्मद यूसुफ कुरैशी,एसपी(पश्चिम) महेश चंद जैन,एडिशन एसपी श्री अनिल कुमार पाटीदार,एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे, सीएसपी संयोगितागंज श्रीमती ज्योति उमठ,सीएसपी कोतवाली बीबीएस परिहार थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री नरेन्द्र सिंह रघुवंशी एवम् शहर के सभी महत्वूर्ण थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे…….