डीएनयु टाइम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इन्दौर- दिनांक 31 अगस्त 2018
इंदौर पुलिस की कार्यवाही एक और कुख्यात बदमाश पर रासुका की कार्यवाही
आरोपी जब्बार पिता अब्दुल सत्तार क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपारधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। बदमाश जब्बार के विरूद्ध मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, डराना धमकाना, अवैध शराब बैचना, अवैध हथियार रखना, बलात्कार, डकैती की योजना, हत्या का प्रयास तथा हत्या जैसे विभिन्न प्रकार के कुल दो दर्जन अपराध पुलिस थाना चदंन नगर व शहर के अन्यथानों पर पंजीबद्ध है। पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा बदमाश जब्बार के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इसके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आई है। इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एसके तोमर के नेतृत्व में प्रभारी थाना प्रभारी चदंन नगर व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिलादण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी जब्बार पिता अब्दुल सत्तार को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी जब्बार को पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री राहुल शर्मा, उनि अश्विनी चतुर्वेदी, प्रआर राकेश सिंह, आर विनोद शर्मा, आर जोगेश, आर अभिषेक, आर कटारे की सराहनीय भूमिका रही।