डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
डिस्चार्ज किये गये मरीजों की संख्या हुई सवा छ: सौ से अधिक
इंदौर 6 मई, 2020
खुशियों का कारवाँ इंदौर में निरंतर आगे बढ़ रहा है। जिले में सफलतापूर्वक इलाज के पश्चात मरीजों को डिस्चार्ज करने का सिलसिला दिन प्रतिदिन जारी है। जिले में आज दिनांक तक सफल इलाज के पश्चात डिस्चार्ज किये गये मरीजों की संख्या सवा छ: सौ से अधिक हो गई है। आज 4 अस्पतालों से 134 मरीज डिस्चार्ज किये गये। इनमें अरविंदों अस्पताल के 100 मरीज, इन्डेक्स हॉस्पिटल के 21 मरीज, एमटीएच हॉस्पिटल के 6 मरीज तथा चौईथराम अस्पताल के 7 मरीज शामिल है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा कल 5 मई को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 5 मई तक कुल 491 मरीजों को स्वस्थ्य कर डिस्चार्ज किया गया था। आज 134 मरीज डिस्चार्ज हुये है, इस तरह अब तक 625 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है। उक्त बुलेटिन के अनुसार संस्थागत क्वोरेंटाइन सेंटरों से एक हजार 653 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।
जिले में कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। इलाज के पश्चात मरीजों को स्वस्थ्य कर उन्हें डिस्चार्ज करने का सिलसिला भी दिन प्रतिदिन लगातार जारी है। इन्डेक्स मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से आज 21 मरीज डिस्चार्ज हुये इनमें से शिक्षक नगर में रहने वाले किरण चौहान, मनीषा चौहान, शैलेश चौहान तथा राजेश चौहान भी बेहद खुश है। किरण चौहान का कहना है कि अस्पताल में उन्हें घर जैसा वातावरण मिला, इलाज सहित अन्य सभी जरूरी सुविधाएं मिली, अस्पताल स्टॉफ का सहयोग भी मिला, हमारा नि:शुल्क इलाज हुआ, इसके लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के हम आभारी हैं। कलेक्टर श्री मनीष सिंह का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके नेतृत्व में कोरोना से निपटने के लिये बेहतर कार्य हो रहा है। ऐसे ही कुछ विचार मनीषा चौहान ने भी व्यक्त किये। शैलेश चौहान ने भी कहा गया कि उन्हें अस्पताल स्टॉफ की तरफ से बहुत सहयोग मिला।
इसी अस्पताल से डिस्चार्ज हुये आरक्षक जो की महू में पदस्थ है सुबोध सिंह चौधरी ने बताया कि उसे ड्यूटी के दौरान गत 9 अप्रैल को कोरोना के लक्षण दिखाई दिये। इसके बाद वह क्वारेंटाइन में रहकर जरूरी इलाज लेने लगे। गत 23 अप्रैल को पॉजिटिव रिपोर्ट आयी, इसके बाद में इन्डेक्स अस्पताल में भर्ती हुआ। इस अस्पताल में इलाज के दौरान कोई समस्या नहीं आई। सभी का बेहतर सहयोग था। भोजन और दवाईयों की भी पर्याप्त व्यवस्था थी। मेरा इलाज चला और मैं धीरे-धीरे बेहतर होता चला गया। आज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो रहा हूँ । सभी सहयोगियों का आभार।
अरविंदों हॉस्पिटल से आज 100 मरीज डिस्चार्ज हुये। डिस्चार्ज मरीजों ने अस्पताल परिसर में पौधा रोपण किया। आज डिस्चार्ज हुये मरीजों में कोरोना महामारी को परास्त करने का अपार उत्साह था और उनकी देख-भाल कर उन्हें स्वस्थ्य करने के लिये सहयोगियों के प्रति असीम कृतज्ञता का असीम भाव भी था। प्रदीप जोशी ने अपने भाव प्रकट करते हुये कहा कि हमने सुना था कि डॉक्टर ईश्वर स्वरूप होते हैं। इलाज के दौरान हमने यह सच में महसूस किया कि डॉक्टर ईश्वरतुल्य हैं। इलाज के दौरान हमारी ऐसी देख-रेख की गई, जो घर में भी नहीं हो सकती थी। हम सोते रहते और स्टॉफ जगता रहता था। इलाज में कोई कसर नहीं रखी गई। इसी तरह आज डिस्चार्ज हुये अंकित नीमा ने भी सभी का धन्यवाद देते हुये कहा कि हमारी देख-भाल परिजन समझकर की गई। इसी तरह प्रियल जैन, साक्षी दुबे, नाजमा और अताउल्ला ने भी सभी का दिल से शुक्रिया अदा किया है।