डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 17 अप्रैल 2020
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया है कि इंदौर में पिछले 15 दिनों का कोरोना सैंपल का बैकलॉग क्लियर हो गया है। कल नोएडा से प्राप्त रिपोर्ट अभी तक की अधिकतम संख्या है। अब इस संख्या में निरंतर कमी आएगी और इस स्थिति में तेज़ी से सुधार होगा। इंदौर में यलो कैटेगरी के विभिन्न अस्पताल और विभिन्न ओपीडी में मरीज़ों की संख्या में तेज़ी से कमी आयी है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इंदौर वासियों को आश्वस्त किया है कि शहर में कोरोना पॉजिटिव बढ़ने के बाद भी प्रशासन नवीन परिस्थितियों का सामना करने में पूरी तरह सक्षम एवं साधन संपन्न है। हमारे पास उपचार की पूरी क्षमता उपलब्ध है। नए मरीज़ पहले से ही क्वारंटाइन कर लिए गए थे और सुरक्षित तरीक़े से विभिन्न होटल और मैरिज गार्डन में बनाए गए सेंटर में रखे गए थे। सभी पॉज़िटिव का बेहतर ढंग से इलाज कराया जाएगा। ज़िले के विभिन्न चिन्हित अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध हैं ।