डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट, इंदौर)
इंदौर। आज रेसीडेंसी कोठी पर जनप्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक जिला कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुईl
बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा तथा आगामी योजना बनाई गई बैठक में डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र, नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित थे संसद सदस्य शंकर लालवानी, भाजपा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता, भाजपा वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे, शहर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, पूर्व महापौर मालिनी गौड़ , विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक उषा ठाकुर , विधायक आकाश विजयवर्गीय , पूर्व विधायक मनोज पटेल , राजेश सोनकर, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा उपस्थित थे। कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, विधायक विशाल पटेल व संजय शुक्ला उपस्थित रहे।
सभी पक्षों ने लॉक डाउन बढ़ाने पर अपनी सहमति व्यक्त की तथा गेहूं खरीदी तहसील स्तर पर करने, किराना दुकानों में सामग्री बढ़ाने तथा अन्य जिलों के फंसे हुए मजदूरों को उनके निवास पर भेजने सहित अनेक विषय पर चर्चा की l