डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 05 मई, 2020
इंदौर में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है। कोरोना के सफलतापूर्वक इलाज के पश्चात आज तीन हॉस्पिटलों से 14 मरीजों को स्वस्थ कर डिस्चार्ज किया गया। इनमें से एमआरटीबी हॉस्पिटल से तीन, रॉबर्ट नर्सिंग होम से नौ तथा चोइथराम हॉस्पिटल से दो मरीज डिस्चार्ज किये गये। इनमें से एक युवती खरगोन जिले की है, शेष सभी मरीज इंदौर के हैं।
आज डिस्चार्ज किये गये इंदौर के नूर बानो और अब्दुल वाक सहित अन्य मरीजों ने इलाज के दौरान उपलब्ध सुविधाओं, भोजन, उपचार व्यवस्था आदि की सराहना की। उन्होंने नि:शुल्क इलाज के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एमआरटीबी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हमें बहुत अच्छी सुविधाएं मिली। सभी ने हमारा बहुत अच्छा ध्यान रखा। उपचार भी अच्छा किया गया। इसके फलस्वरूप हम स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं, बहुत अच्छा लग रहा है। सभी का शुक्रगुजार।