डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर लोकायुक्त ने म0प्र0 खाद्य आपूर्ति निगम इंदौर के तत्कालीन प्रबंधक सलमान हैदर जो अभी कटनी में पदस्थ है, के 4 ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा डाला ।
1-फ्लैट 202 बारगल अपार्टमेंट, आदर्श पैथोलॉजी के ऊपर, पलसीकर चौराहा इंदौर
2-मकान नंबर 23 छत्रीपुरा इंदौर
3-69 मुस्कान अपार्टमेंट में सेकंड फ्लोर के फ्लैट 201 और फ्लैट 202 कागदीपुरा इंदौर और
4- नन्दनवन विजयनगर, माणिकबाग रोड इंदौर पर
करीब 50 अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ली जा रही है तलाशी