डिएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर सायबर पुलिस को आज कि तारीख में न केवल इंदौर अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी जाना गया है .
अपने त्वरित कार्यो और शिकायतों के निदान के लिए सायबर सेल इंदौर द्वारा सतत रूप से कार्य किये जाते रहे है, जिसका श्रेय सायबर सेल पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह को जाता है .
श्री जितेंद्र सिंह न केवल एक सक्षम अधिकारी है अपितु कुशल व्यवहार के धनी भी है . चूंकि यह कहा जाता है कि किसी भी सेना कि कार्यशैली एवं दक्षता का भान सेनापति कि कार्यशैली से होता है . जिसके फलस्वरूप आज मध्यप्रदेश पुलिस के सबसे बड़े अवार्ड रुस्तमजी अवार्ड के लिए इंदौर सायबर सेल के दो जवानो को नामांकित किया गया है
रुस्तम जी अवार्ड जिसकी सूचि में कुल 35 लोगो के नाम दिए गए है , जिसमे 2 नाम इंदौर सायबर सेल के आरक्षक श्री विवेक मिश्रा (468) एवं आरक्षक श्री आशीष शुक्ला (1956) के भी है. जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत पर यह अवार्ड प्राप्त किया है.