*इंदौर:-बाबा*
पुलिस इन दिनों यातायात को लेकर कुछ ज्यादा ही गंभीर नजर आ रही है। यही वजह है कि यातयात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लायसेंस चेतावनी के बाद निरस्त किए जा रहे है। शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने में कार चालक, दो पहिया चालकों से आगे हैं। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों में 78 प्रतिशत कार चालक हैं।
ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 76 प्रतिशत कार चालक शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए हैं। मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले वाहन चालक दूसरे क्रम पर है। इनमें 150 लाइसेंस 20 से 29 जुलाई के दौरान विशेष चैकिंग अभियान के दौरान निरस्त किए गए। वहीं शेष मामले एक माह के अंदर के ही हैं। परिवहन विभाग ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि जिनके लाइसेंस निरस्त किए हैं उनमें 200 कार चालक और 57 दो पहिया चालक शामिल हैं। इनमें 174 लोग शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए थे, जिसमें 151 कार चालक और 23 दो पहिया चालक हैं। इसके बाद 49 लाइसेंस मोबाइल पर बात करने के मामले में निलंबित किए गए। इनमें भी 31 कार चालक और 18 दो पहिया चालक हैं।
लाइसेंस निरस्त करने की शेष कार्रवाई रेड लाइट तोड़ने और तय गति सीमा से ज्यादा पर वाहन चलाने के मामले में की गई। आंकड़ों के मुताबिक शराब पीकर वाहन चलाने वाले 200 में से 151 वाहन चालक हैं। फिलहाल इंदौर पुलिस ने बड़े सड़क हादसों को रुकने के लिए इस तरह की करवाई की शुरुआत की है। इस तरह की कार्रवाई करने से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या में कमी आने की बात भी पुलिस द्वारा रही है। पुलिस का मान ना है कि शराब पीकर वाहन चलाने से सड़क दुर्घटना की संभावना अधिक हो जाती है। इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारि मिश्र के मुताबिक बार-बार समझाइश देने के बावजूद वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसी के चलते पुलिस सख्ती दिखा रही है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …