*इंदौर:-बाबा*
शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में 14 माह के शेर सुल्तान की आज मौत हो गयी।
चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने सुल्तान की मौत पर बताया कि उसे पेरेलिसिस अटैक आया था। प्रबंधन ने सुल्तान शेर को बचाने की हरसम्भव कोशिशें की उसका ऑपरेशन भी किया जा रहा था, तभी उसने दम तोड़ दिया। यादव व डॉ.प्रशांत तिवारी द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा जिसमे उसके मरने के सही कारणों का पता चल सकेगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …