*इन्दौर ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक के रोड सेफटी कार्य की Cambridge America के माईकल चार्नी (एम.डी एंड फाउडर) रोड सेफटी के डच रिच प्रोजेक्ट संस्थापक ने प्रशंसा पत्र भेजकर आरक्षक के सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्य की सराहना की*
*यातायात सलाह दरवाजा उस हाथ से खोलें जो डोर हेन्डल से दूर है-*
*बाबा यादव*
इन्दौर ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक 3682 सुमन्त सिंह कछावा के रोड सेफटी कार्य की
Cambridge America के माईकल चार्नी (एम.डी एंड फाउडर) रोड सेफटी के डच रिच प्रोजेक्ट संस्थापक ने प्रशंसा पत्र भेजकर आरक्षक के सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्य की सराहना की।
सुमन्त सिंह कछावा द्वारा रोड सेफ्टी को लेकर लोगो में जन जागरूकता पहुंचाने के
उद्देश्य से कई सड़क सुरक्षा के विडियो बनाये गये है, उन्ही मे से हाल ही में डच रिच फार हेन्ड
रूल पर एक वीडियो बनाया गया था जिसे सोशल मीडिया पर कई लोगो ने विडियो की प्रशंसा की
थी। जब यह विडियो इस प्रोजेट पर काम करने वाले माईकल चार्ली तक पहुंचा तब उन्होने स्वयं इस
वीडियो को अपने प्रोजेक्ट की वेबसाईट पर अपलोड किया और आरक्षक सुमन्त सिंह से डच रिच
फार हेन्ड रूल के बारे मे विस्तृत हिन्दी स्क्रीप्ट एवं हिन्दी इंग्लीश डायग्राम की मांग की जिसे
उन्होने अपनी वेबसाईट पर पोस्ट किया जिसपर उन्से जुड़े कई देशों के रोड सेफ्टी संस्थानों ने
सराहना की।
जाने क्या है Dutch Reach Far Hand Rule (डच रिच फार हेन्ड रूल)-
कार के दरवाजे को अचानक खोल देने से दुनिया भर में काफी एक्सीडेन्ट होते हैं। कार के
दरवाजे का अचानक खुलना और पीछे से आ रहे वाहन का उससे टकराना आटोमोबाईल सेक्टर में
इसे डोरिंग कहते हैं। डोरिंग से तात्पर्य है कि कार के दरवाजे के खुलने से होने वाले हादसे।
डोरिंग की बड़ी वजह दरवाजा खोलने की वह तकनीक है जिससे व्यक्ति यह देख नहीं पाता
है कि पीछेसे कोई गाडी आ रही है या नहीं। वैसे हम दरवाजा खोलने से पहले साइड ग्लास मे देख
सकते हैं उसके बाद दरवाजा खोल सकते हैं। मगर ज्यादातर ड्राइवर के साथ बैठी सवारी गलती
करती है कई बार ड्राइवर को बोलना पडता है कि दरवाजा देख के खोलना मगर कई हादसे हो जाते
हैं क्योंकि हम उसी हाथ से दरवाजा खोलते जो डोर हेन्डल के सबसे करीब होता है। कार के
दरवाजा खोलने की एक सरल तकनीक है जिसे डच रिच कहते हैं। इसमे दरवाजा उस हाथ से
खोलते हैं जो डोर हेन्डल से दूर है। यदि ड्रायवर सीट पर बैठे हैं तो सीधे हाथ से खोलने के बजाय
उल्टे हाथ से दरवाजा खोलिये। जब इस तरह दरवाजा खोलते हैं ता हमारा शरीर और गरदन
पीछे के तरफ मुडती है जिससे हम पीछे की ओर से आने वाले वाहन को बड़ी आसानी से देख पाते
हैं। यदि आप ड्रायवर की साईड वाली सीट पर बैठे हैं तो लेफ्ट हेन्ड की जगह राईट हेन्ड से
दरवाजा खोलिये।
[11/18, 5:54 PM] Baba Yadav: यदि आप पास वाले हाथ से दरवाजा खोलेंगे तो वह तेजी से बाहर की तरफ आता है और
वाहन टकराने का खतरा रहता है।
डच रिच रूल की शुरूआत नीदरलैन्ड में हुई थी इसे जागरूकता के तौर पर वहा जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। भारत देश में भी यह तकनीक कारगार है क्योंकि हमारे यहां सड़कें कम
चौड़ी हैं। अब जरूरत है कि सड़क हादसों को रोकने की नई नई तकनीकों को जन जन तक
पहुंचाया जाये ताकि हर साल अप्रिय और असमय होने वाली सड़क दुर्घनाओं मे हाने वाली लाखों जनहानि में कमी लाई जा सके।