डीएनयु टाईम्स (एजेंसी, जम्मू-कश्मीर)
जम्मू-कश्मीर में उपद्रव मचाने वाले ईद के दिन भी शांत नहीं रहे और सुरक्षाबलों पर जमकर पत्थरबाजी की। जम्मू-कश्मीर के घाटी वाले इलाके में ईद की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प देखने को मिली।
श्रीनगर में ईद की नमाज के बाद पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों पर जमकर पत्थर फेंके। इस पथराव में सुरक्षाबल के कुछ जवानों को भी चोट लगी है। इस दौरान पत्थरबाजों ने आतंकी जाकिर मूसा और मसूद अजहर के समर्थन में पोस्टर लहराए। यहीं नहीं आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पोस्टर भी लहराते हुए देखे गए।
पत्थरबाजी के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे सुनाई दिए। प्रदर्शनकारी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे और मसूद अजहर की तस्वीरों वाले, कश्मीर बनेगा पाकिस्तान लिखे बैनर लहरा रहे थे। पुलिस को इन्हें काबू करने के लिए हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले छोड़ने पडे।
जम्मू-कश्मीर में ईद का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया जाता है। सुबह से ही लोग मस्जिदों और दरगाहों पर जाते हैं, नमाज पढ़ते हैं और जकात करते हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से ईद के मौके पर हर बार यहां पत्थरबाजी की घटना देखने को मिल रही है.