डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट)
इंदौर 03 अप्रैल, 2020
भारत सरकार ने उज्जवला योजना के सभी उपभोक्ताओं के लिये अगले तीन महीने यानी एक अप्रैल, 2020 से 30 जून, 2020 तक मुफ्त रिफिल देने की घोषण की है। उज्जवला योजना के नोड़ल अधिकारी श्री शुभम् यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नई योजना के तहत प्रत्येक उज्जवला ग्राहक अप्रैल से लेकर जून तक प्रतिमाह एक सिलेंडर का हकदार है एवं उज्जवला ग्राहक अंतिम रिफिलि प्राप्त होने के 15 दिन में बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकेंगे।
प्रक्रिया के तहत उज्जवला लाभार्थियों के लिंक किये गये बैंक खाते में मुफ्त एलपीजी सिलेंडर खरीदने के लिये रिफिल लागत की पूरी राशि 5 अप्रैल, 2020 तक अग्रिम तौर पर हस्तांतरित की जायेगी। रिफिल की बुकिंग हेतु उपभोक्ता का मोबाइल नम्बर पर प्राप्त आटीपी एजेंसी को प्रदान करना होगा। इस ओटीपी को गैस एजेंसी के सिस्टम में दर्ज करने पर अगली रिफिलि की राशि उपभोक्ता के खाते में आयेगी। इंदौर जिले में उज्जवला योजना के तहत 69035 गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता है।
एलपीजी सप्लाय के संदर्भ में
एलपीजी वितरक राज्य सरकार/ स्थानीय प्रशासन की सलाह के तहत सामान्य रूप से काम कर रहे है। सभी गैस एजेंसियों के पास लॉकडाउन अवधि के लिये पर्याप्त स्टॉक है और इसमें कोई कमी नहीं है। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे घबराये नहीं और लॉकडाउन की अवधि में भी हमेशा की तरह गैस की सप्लाई उपभोक्ताओं के घर पर दी जायेगी।
इनमें से किसी माध्यम से बुक कर सकते है एलपीजी सिलेंडर
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया है कि ग्राहक अपने घर से ही एलपीजी रिफिल सिलेंडर की डिलीवरी के लिये एसएमएस या आईवीआरएस, व्हाट्सएम (आईओसी- 75888-88824 एसपी- 92222-01122) या मिस्ड कॉल (बीपीसी 77109-55555), ऑनलाइन अमंग ऐप HP pay, PayTM.HP Gas App, BBPS (एचपीसी के लिये) Indian Oil One मोबाइल एप या https:cx.indianoil.in,@paytm (आईओसीएल के लिये) और पेटीएम, फोनपे, अमेजन, भारत गैस ऐप (बीपीसी के लिये) के माध्यम से अपने स्वयं के घरों से एलपीजी रिफिल के लिये बुकिंग कर सकते है।
कोविड-19 के मद्देनजर कैश के अनावश्यक हैंडलिंग से बचने के लिये ग्राहकों को जहां भी संभव हो डिजिटल भुगतान करने का प्रयास करें। एलपीजी आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बर 1906 भी पूरी तहत से चालू है।
गैस के कर्मचारियों के जीवनसाथी या परिजनों को 5 लाख रूपये अनुग्रह राशि की घोषणा
शोरूम स्टाफ, गोडाउन-कीपर्स, मैकेनिक्स और डिलीवरी बॉय सभी एलपीजी कर्मचारी देश भर के सभी एलपीजी ग्राहकों को निर्बाध रूप से एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति बनाये रखने के लिसे इस संकट की अवधि में निस्वार्थ भाव से बढ़-चढ़कर अपने कर्तव्य निभा रहे हैं। तीनों तेल कम्पनियों के एलपीजी एजेंसी एवं पेट्रोल पम्प के सभी कर्मचारी, एलपीजी एजेंसी के गोदाम कीपर, एलपीजी मैकेनिक और एलपीजी डिलीवरी बॉय, सभी ट्रक ड्रायवर, इस समय अपनी जान जोखिम में डाल कर नागरिकों को र्इंधन की डिलीवरी सुनिश्चित कर रहे है। इन कठिन समय में प्रदान की गई सेवाओं हेतु, एक सद्भावना के संकेत के रूप में उपर्युक्त किसी भी कार्मिक की कोरोना वायरस से मृत्यु के मामले में कार्मिक के जीवनसाथी या परिजनों को 5 लाख रूपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है।