डीएनयु टाईम्स (राजेंद्र परिहार, उज्जैन)
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत महाकालेश्वर मन्दिर उज्जैन को जल शक्ति मंत्रालय एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार द्वारा फेज-2 में फर्स्ट रनरअप ‘स्वच्छ आइकॉनिक स्थल’ घोषित किया गया है। इस हेतु आज नईदिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति श्री शशांक मिश्र को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री सुजानसिंह रावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक भगवान श्री महाकालेश्वर मन्दिर देश का ऐसा मन्दिर है, जहां पर हर कोने में स्वच्छता एवं सुन्दरता दिखाई पडती है। विगत दो वर्षों से अधिक समय से श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए आधुनिक मशीनों से साफ-सफार्इ का कार्य करवाया जा रहा है। इसीलिये स्वच्छता के सभी मानकों में मन्दिर की व्यवस्थाएं खरी उतरी हैं।