डिएनयु टाईम्स (राजेंद्र परिहार, उज्जैन)
उज्जैन में सोमवार को कोरोना के 7 नए मरीज मिलने से मचा हडकम्प।
इनके नाम शब्बीर पिता शाहिद 75 साल निवासी बेगम बाग, साजिद पिता शाकिर हुसैन 32 साल निवासी नागौरी मोहल्ला, मोहम्मद हुसैन पिता इब्राहिम 65 साल निवासी केडी गेट, आबाद अली पिता नजाबुद्दीन 56 निवासी क़मरी मार्ग, शाबिदा बी पति मोहम्मद हुसैन 60 साल निवासी केडी गेट मनीषा पति जयंत 60 साल क़मरी मार्ग तथा जसिना बी पति रियाज़ अहमद 60 साल अमर पुरा तोपखाना।शामिल हैं।
इन्हें मिलाकर अब तक 25 कोरोना पेसेंट सामने आ चुके हैं।
उज्जैन में अब तक कोरोना से 5 मौत हो चुकी है ।