डीएनयु टाईम्स (राजेंद्र परिहार, उज्जैन)
उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र अंर्तगत अतिरिक्त विश्व बैंक कालोनी मे लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के निर्दैश प़र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राइम) प्रमोद सोनकर के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक मकान पर दबिश देकर जिश्म फरोशी का धंधा करने वाली तीन महिलाओं व सात पुरूषों को हिरासत में लिया पकडे गये आरोपियों में साकिर पिता सईद खान,कमल पाटीदार पिता मानसिह ,पंकज पिता रामचन्द्र तेली निवासी विश्व बैंक कालोनी, जितेन्द्र पिता सत्यनारायण गोमे निवासी अमर।पुरा,सुमित पिता रमेशचंद्र अहिरवार निवासी लोहे का पुल,जितेन्द्र पिता मनोहरलाल भारती निवासी शांति नगर, मोहम्द साबिर पिता रसीद निवासी महाकाल है।बताया जाता है कि जिश्म फरोशी का धंधा शाकिर उर्फ आलू के मकान में बै खौफ चल रहा था ,जिसकी.जानकारी चिमनगंज पुलिस को न हो समझ से परे.है….