*इंदौर:-बाबा*
छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में देर रात चोरों ने उत्पात मचाया। परेशान रहवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक संदिग्ध को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। मामला छोटी ग्वालटोली सारा क्षेत्र के मुरई मोहल्ले का है। यहाँ के रहवासियों डंडे लेकर रात्रि गश्त करने को मजबूर हो गए हैं। पिछले 5 दिनों से कुछ अज्ञात चोर घरों की छत पर आकर घर में घुसने की कोशिश करते हैं। जब पुलिस को इसकी सूचना लगी, तो भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और चप्पे-चप्पे पर तलाशी करने लगा। रहवासियों का आरोप था कि पिछले 5 दिनों से हो रही घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद भी पुलिस से कोई मदद नहीं मिली।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …